Search for:
  • Home/
  • मध्य प्रदेश/
  • इतिहास में पहली बार रौन थाना परिषद में विदाई समारोह इस तरह का देखने को मिला।

इतिहास में पहली बार रौन थाना परिषद में विदाई समारोह इस तरह का देखने को मिला।

*भिंड जिले के रौन थाना परिषद में इतिहास इस तरीके का पहली बार विदाई समारोह देखने को मिला थाना प्रसार में ऐसे पहले थाना प्रभारी देखने को मिले जिन्होंने क्षेत्र नगर के लोगों का दिल जीत लिया था। जिनकी विदाई समारोह में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र और नगर से लोग ढोल नगाड़ों के साथ उपस्थित हुए नगर और क्षेत्र से आए हुए लोगों ने थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाहा को मालाऐ पहनाई एवं श्रीफल सोल देकर उनका सम्मान किया आस पास क्षेत्र से आए हुए लोगों मैं से किसी ने भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट की तो किसी ने मां सरस्वती की तस्वीर भेंट की तो किसी बेलपत्री का पौधा भैट किया कई तरह के उपहार उनको भेंट किए उपहार भेंट करने के बाद बैंड बाजा के साथ लोगों ने नगर में उनको घुमाया नगर के व्यापारी वर्ग आम लोगों ने उनका रोक रोक कर स्वागत किया इसके साथ साथ प्रभारी के अंदर बच्चों के प्रति स्नेह रहा बच्चों की प्रतियोगिताओं में खेलकूद क्रिकेट वॉलीबॉल इस तरीके के खेलों में भी उनका बहुत सहयोग रहा इन सभी चीजों को देखते हुए आज विदाई समारोह के समय में क्षेत्र के लोगों की आंखें नम हुई और बच्चों चेहरों पर भी मायूसी दिखाई दी आज पहली बार देखने को मिला है समस्त थाना स्टाप व लोगों के साथ बच्चों की भी आंखों में आंसू निकल आए।लोगों ने कहा है इतने दिनों से रोन थाने पर हमने प्रभावशाली मिलनसार सबका सहयोग करने वाला थाना प्रभारी कभी नहीं देखा आगे कहा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह जहां भी जाएंगे एक अपनी अलग ही पहचान छोड़ कर जाएंगे और आम लोगों ने उनसे यह अपील की है कि आने वाले समय में एक बार आप फिर रौन थाना पार्षद में एक अधिकारी के रूप में फिर से पदस्थ होकर आऐ इस तरीके की ईश्वर से कामना हम सब लोग करते हैं। उसके बाद रोन थाना प्रभारी रहे नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने विदाई समारोह कार्यक्रम के चलते सभी लोगों से कहा है कि जाने अनजाने में अगर हमसे कोई भूल हुई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी चहाते है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required