सुमित त्रिपाठी कानपूर नगर
कानपुर देहात में गुरुवार को एसिड अटैक का मामला सामने आया है। डेरापुर के मड़नापुर निवासि पूजा देवी सिकंदरा कस्बा के बिरहाना चौराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी वहां उसके देवर अंकित ने भाभी के ऊपर तेजाब ड़ाल दिया।
जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी। राहगीरों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला को सीएचसी पहुंचा। देवर अंकित ने बताया कि मेरे बड़े भाई प्रेम बाबू जयपुर में प्राइवेट नौकरी करते है। उनकी पत्नी पूजा देवी मेरे साथ पत्नी की तरह रहने लगी।भाभी की एक पुत्री रिया (5) है। भाभी बच्ची व घर को छोड़कर चुपचाप कहीं निकल गई थी। उनकी तलाश करते पीछे आया तो सिकंदरा बिरहाना चौराहे पर बैठी किसी वाहन का इन्तजार कर रही थीं, तभी मैंने गुस्से मे आकर उनके ऊपर तेजाब ड़ाल दिया।