मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर समाजसेवियों को औषधीय पौधे प्रदान किये गए। जिन समाजसेवियों को पौधे दिए गए उनमें मुख्य रूप से एडवोकेट अमरेंद्र सिंह एवं कुशल जैन (रामसर) उपस्थित रहे। पौधे जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के डीजीएम एवं पौधा वितरण समिति के अध्यक्ष एमएनक्यू शम्सी और सामाजिक दायित्व के निर्वहन के संयोजक जगत सिंह निरंजन एवं सुरक्षा अधिकारी श्री सिंह द्वारा प्रदान किए गए। वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए भी नि:शुल्क पौधे प्रदान किए गए, साठी स्कूलमे पौधरोपण भी किया गया।
इस दौरान सामाजिक दायित्व निर्वहन के संयोजक जगत सिंह निरंजन ने कहा हमारी कंपनी निरंतर जनहित के लिए कार्यक्रम करती रहती है। क्योंकि वृक्षारोपण करने से वायु प्रदूषण कम होने के साथ ही जल प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण भी कम होता है, इसलिए हम औषधीय गुणों वाले पौधे समाजसेवियों को देकर उनसे अधिकाधिक वृक्षारोपण का आग्रह भी करते हैं।
कार्यक्रम में वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक सुनील जैन एवं प्राचार्य कुशल जैन (रामसर), विद्यालय के अध्यक्ष सुजीत जैन, सह अध्यक्ष शुभम जैन, एडवोकेट अमरेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी की सदस्य एवं मालनपुर नगर परिषद मंडल की मंत्री श्रीमती सरोज जैन और महिलाएं एवं बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल के संचालक सुनील जैन ने कहा कि पौधारोपण करने से वातावरण शुद्ध होता है। एडवोकेट अमरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए किए कहा पौधारोपण करने से प्रदूषण कम होता है, जिससे हवा एवं वातावरण शुद्ध रहता है। वाणी स्कूल के प्राचार्य राम सर ने नारा देते हुए कहा हमारा तो एक ही नारा है ‘जहां है हरियाली वहां खुशहाली’।
