परानिधेश भारद्वाज.
भिंड । जिले में सोमवार को मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के बैनर तले करीबन आधा सैकड़ा से अधिक सहकारिता कर्मचारियों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद को सौंपा। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। सहकारिता कर्मचारियों की सबसे पहली मांग थी कि उन्हें मध्य प्रदेश शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासन की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके साथ ही उनके द्वारा मांग की गई कि उनके कई कर्मचारियों पर जो एफआईआर दर्ज की जा रही हैं उन्हें वापस लिया जाए। साथ ही उनके हितों की रक्षा भी की जाए। इस दौरान मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह परमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि शासन द्वारा पर्याप्त राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है ऐसे में राशन वितरण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा कम राशन उपलब्ध करवाए जाने से कम लोगों मैं वह बंट पाता है, ऐसे में वंचित रह गए लोग उनसे आकर झगड़ते हैं और गाली गलौज तक उन्हें सुनना पड़ती है। वंचित रह गए उपभोक्ता शिकायत करते हैं जिसके बाद कर्मचारियों को ही दोषी ठहराया जाता है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि शासन द्वारा पूरा राशन उनको उपलब्ध करवाया जाए। पिछले 4 महीने से उन्हें इस प्रकार की परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है।
