परानिधेश भारद्वाज.
सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने वाली सबसे बड़ी सामाजिक संस्थाओं में से एक भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किये गए संस्कृति सप्ताह का शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड के साथ समापन हो गया। सुन्दरकाण्ड का पाठ ग्वालियर से पधारे हुए संगीतज्ञों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे सुन्दरकाण्ड में मौजूद रहे और उन्होंने संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी दिलीप गुप्ता सपत्नीक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एडीजी श्री गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति सभी को आपस मे एक सूत्र में बंधने का काम करती है। लेकिन वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है। ऐसे में भारत विकास परिषद का लोगों को अपनी संस्कृति से परिचय कराते रहने और उन्हें अपनी संस्कृति में बांधे रखने के लिए संस्कृति सप्ताह का आयोजन वास्तव में अनूठा है और जरूरी भी। ऐसे आयोजनों से ही हमारी पुरातन संस्कृति जीवित रहेगी। इस अवसर पर भाविप के जिलाध्यक्ष श्रवण पाठक ने बताया कि 10 जनवरी से शुरू कर सप्ताह भर विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। जिसमें पहले दिन गौ पूजन से लेकर अन्य दिनों में जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र, कंबल आदि वितरण एवं भोजन के साथ शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड के साथ संस्कृति सप्ताह का समापन किया गया।
