सुमित त्रिपाठी कानपुर नगर
सुनौढ़ा में खनन पर रोक, दो करोड़ का जुर्माना भी, अवैध खनन के चलते सचिव व निदेशक ने जारी किया आदेश
कानपुर के कटरी स्थित सुनौढ़ा पट्टे में रेत व बालू के खनन पर शासन ने रोक लगा दी है। शुक्रवार को खनिकर्म विभाग की सचिव व निदेशक डॉ. रोशन जैकब की तरफ से आदेश जारी होने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने खनन विभाग की टीम भेजकर खनन का काम रुकवा दिया।इसके अलावा पट्टा धारक वैष्णवी इंटरप्राइजेज पर करीब दो करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। अवैध खनन की जांच अभी जारी है। पट्टा निरस्त भी किया जा सकता है। बता दें यहां पर रेत व बालू के खनन के लिए पट्टा आवंटित किया गया है। शिकायतों के चलते सोमवार को डॉ. जैकब ने यहां का निरीक्षण किया था। तब उन्हें कई अनियमितताएं मिली थी। उसके बाद उन्होंने शासन स्तर पर एक टीम गठित कर पूरे खनन क्षेत्र का सीमांकन करने का निर्देश दिया था। सीमांकन करने आई टीम ने खनन क्षेत्र में कुल नौ पिलर लगाए।
इस दौरान पता चला कि पट्टा 25.94 एकड़ का आवंटित था लेकिन 54000 घनमीटर अतिरिक्त खनन किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे ने बताया कि जब तक पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो जाता है, तब तक खनन पर रोक लगी रहेगी। जांच चल रही है यदि अवैध खनन की बात स्पष्ट होती है, तो खनन पट्टा भी निरस्त किया जा सकता है।