
आनंद त्रिवेदी
मुरैना में घटित हुई ज़हरीली शराब के सेवन से 18 लोगों की मृत्यु को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ने मुरैना पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को हटाए जाने का जो निर्णय लिया है , मेरे व्यक्ति रूप में गलत निर्णय है! इस तरह कोई भी अधिकारी काम नहीं कर पाएगा ? पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया ने विगत कई माह में अवैध शराब को पकड़ने का प्रयास किया और कई शराब माफियाओं को दाखिले हवालात किया! वही अनुराग वर्मा जी भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे थे !पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश महोदय की जोड़ी शहर में नए आयाम स्थापित करने के प्रयास में लगी हुई थी ! उनके प्रयास आने वाले समय में सार्थक परिणाम निकलने की स्थिति में थे! लेकिन नेताओं की स्वार्थ सिद्धि और घटिया सोच के कारण स्थानांतरण जैसा यह निर्णय हुआ है मुख्यमंत्री जी इतने संवेदनशील थे तो फिर क्यों नहीं रुकवा सके रेत उत्खनन ? सब जानते हैं कि रेत किसके संरछण में निकाला जा रहा है??? मन अत्यंत व्यथित है! ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण, नेताओं की स्वार्थ सिद्धि की भेंट चढ़ गया! मुरैना के नेतागण अगर इतने संवेदनशील हैं तो इन अफसरों के ट्रांसफर रुकवाने प्रयास करें ! धरना दें, आमरण अनशन करें, फिर देखिए जनता उनके साथ होगी!
