
इटावा:जिला इटावा के महेवा ब्लॉक के ग्राम जैतपुरा में चल रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया,जिमसें आज टूर्नामेंट के समापन के दौरान ग्राम दर्गापुरा की टीम विजयी हुई।
दर्गापुरा की टीम के कप्तान सीटू यादव को भरथना विधायका सावित्री कठेरिया ने पुरस्कृत राशि व ट्राफी देकर उत्साह वर्धन किया।
