सरिता सोनी जयुपर
विश्कर्मा थाना जयपुर की कार्रवाई -सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन जुआरियो को गिरफ्तार
जयपुर- प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि जिले
के सभी थानाधिकारीयों को अपराध गोष्ठी के दौरान जिले मे लॉकल व स्पेशल एक्ट के तहत
अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश फरमाये थे, जिस पर बजरंग सिंह अतिरिक्त
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन एवं राजेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमू
के सुपरविजन, मांगीलाल विश्नोई पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर
पश्चिम के नेतृत्व में एक टीम घटित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।दौराने गस्त निगरानी बदमाशान मुखबीर की सुचना पर जे.एस.
कॉलोनी रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा जयपुर में ताशपत्तो से जुआ खेल रहे तीन जुआरी धर्मेन्द्र रॉय,
दौलतराम उर्फ रमेश लखवानी एवं रंजीत वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6560/- रूपये
जुआ रकम व ताश पत्ती जप्त की जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया जा कर कार्यवाही की जा रही है
- धर्मेन्द्र रॉय पुत्र श्री राजेन्द्र रॉय जाति राजभर उम्र 23 साल
मांगीलाल विश्नोई पु.नि. निवासी गांव कौसड थाना रघुनाथपुर पोस्ट गौहीराड जिला सीवान
महेन्द्र सिंह एएसआई बिहार हाल किरायेदार मकान नम्बर एफएफ 174 जेडीए कॉलोनी रोड
दिलीप सिंह कानि. 7732
नम्बर 17 विश्वकर्मा थाना विश्वकर्मा जयपुर।
- रमेश लखवानी पुत्र चुहडमल जाति सिंधी उम्र 35 साल निवासी
श्री अनन्त कुमार कानि. 8977 मकान नम्बर एफएफ 169-170 जेडीए कॉलोनी रोड नम्बर 17
विश्वकर्मा थाना विश्वकर्मा जयपुर।
- रंजीत वर्मा उर्फ रंजीत पेन्टर पुत्र श्री श्याम सिंह जाति धोबी उम्र
28 साल निवासी छोटी माता गडैवा उमरी थाना उमरी जिला भिण्ड
मध्यप्रदेश हाल किरायेदार मकान नम्बर 6 जेएस कॉलोनी रोड नम्बर
17 थाना विश्वकर्मा जयपुर।