जयपुर नेहरू पैलेस लाल कोठी पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच से नरपाल सिंह यादव सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ व अकाउंट होल्डर जिनको पता चला कि नरपाल सिंह यादव का विदाई समारोह का आयोजन हो रहा वहीं अकाउंट होल्डर वार्ड 29 ग्रेटर पार्षद प्रत्याशी शाहनवाज़ अन्सारी को भी समारोह में आमंत्रित किया जहाँ अन्सारी को दो शब्द बोलने अथवा मोटिवेशनल स्पीच का मौका दिया जहां अन्सारी ने नरपाल सिंह के लिए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं हर बैंक में ऐसे अधिकारी की जरूरत है जो अपनी ईमानदारी साफ छवि के लिए जाने जाते हैं जो अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ साथ लोगों की हर सम्भव मदद भी करते रहे मुझे खुशी भी है और बहुत गहरा दुःख भी है मेरे अंकल रिटायर हो रहे हैं मैं पहले पी एन बी का सिर्फ अकाउंट होल्डर था लेकिन आज अंकल के व्यवहार अपने पन से बहुत गहरा रिश्ता बना मैं उनके बेटे की तरह ही हूँ उम्मीद करता हूं आने वाले अधिकारी भी इनके जैसे ही हर बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में आयें जिससे भारत ही नहीं दुनिया मे पंजाब नेशनल बैंक एक नम्बर हो अन्सारी ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूँ की आप राजनीति में आजाएं मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजनीति क्षेत्र में भी ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे रहेंगे आपके क्षेत्र व देश को निखारने के काम करेंगे।
