
लवेदी/इटावा:विश्व बाल दिवस के अवसर पर UNICEF के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान “ 01 दिन का थानेदार” के तहत आज दिनांक 20.11.2020 को थाना लवेदी पर 01 दिन की थानेदार बनी इण्टरमीडिएट की छात्रा सोनम कुमारी थाना लवेदी क्षेत्रान्तर्गत श्री आदर्श गाँधी इण्टर कालेज की 12th क्लास की छात्रा सोनम कुमारी बनी आज थाना लवेदी की 01 दिन का थाना का प्रभार मिलने पर थाना लवेदी का निरीक्षण किया गया वही थाना कार्यालय, माल खाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, लॉकअप व भोजनालय का निरीक्षण किया तथा थाना लवेदी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की गयी । इसके उपरान्त सोनम कुमारी द्वारा थाना पर आये आगन्तुकगणो की समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तराण हेतु सम्बन्धित हल्का इन्चार्ज व बीट आरक्षी को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने पर आने वाली बालिकाओ को दिशा निर्देश दिये गये तथा स्वयं को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया गया। तथा उपस्थित छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 1076, 181 इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी तथा इसके उपरान्त विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य मे सभी बच्चो को मिष्ठान वितरित किये गये तथा सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया गया।