अद्यतन जानकारी अनुसार मेहगांव में लगभग 61.18 एवं गोहद में लगभग 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ
पंकज द्विवेदी (अधिमान्य पत्रकार)
भिण्ड 03 नवम्बर 2020/ यूनिक टुडे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह की सतत निगरानी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा उप-निर्वाचन 2020, जिले की विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) मतदान केन्द्रों पर आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं क¨विड-19 की गाइड लाइन क¨ ध्यान में रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के पहले माॅकप¨ल की प्रक्रिया अभ्यार्थिय¨ं के एजेंट¨ं की उपस्थिति में संपन्न की गई। विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में लगभग पुरूष 63.81 ,महिला 57.92 , कुल मतदान 61.18 प्रतिशत हुआ। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद में पुरूष 58.24 महिला 49.83 ,कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार मतदाताओं के लिए मास्क, थर्मल स्क्रीनिग और ग्लब्ज की व्यवस्था की गई। मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज किये गए, जो मतदाता मास्क पहन कर नहीं आ रहा है उन्हें मास्क वितरित किये गए। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये और, सभी मतदाताओं से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया गया। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन बनाई गई।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद के कराए जा रहे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने भी विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के मतदान केद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।


