Search for:
  • Home/
  • मध्य प्रदेश/
  • *उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त करें – कलेक्टर**जिन किसानों ने पंजीयन किया है वे स्लॉट बुक कर बाजरा/ज्वार निकटतम उपार्जन केन्द्र पर ही विक्रय करें* *कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र चरथर एवं कृषि उपज मण्डी भिण्ड का निरीक्षण किया*

*उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त करें – कलेक्टर**जिन किसानों ने पंजीयन किया है वे स्लॉट बुक कर बाजरा/ज्वार निकटतम उपार्जन केन्द्र पर ही विक्रय करें* *कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र चरथर एवं कृषि उपज मण्डी भिण्ड का निरीक्षण किया*

*भिण्ड 28 नवम्बर 2023/*कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था चरथर एवं कृषि उपज मण्डी भिण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर एक भी किसान की खरीदी न होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए खरीदी प्रभारी को सख्त निर्देश दिये कि किसानों को सूचना देकर स्लॉट बुकिंग करायें और तेजी से खरीदी चालू करें। इसी प्रकार मण्डी प्रांगण में किसानों से चर्चा कर एक उपार्जन केन्द्र मण्डी में स्थापित करने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये साथ ही किसानों को समझाया कि जिन किसानों ने पंजीयन किया है वे अपना स्लॉट बुक कर बाजरा/ज्वार निकटतम उपार्जन केन्द्र पर ही विक्रय करें। कलेक्टर श्रीवास्तव ने जिला उपार्जन समिति के सभी अधिकारियों को निर्देषित किया है कि लगातार उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त करें ताकि किसानों को उपार्जन केन्द्र पर फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required