भिण्ड जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले समाजसेवी स्वर्गीय महेश शर्मा तेजपुरा के परिजनों द्वारा कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वाले जिले के पत्रकारों का सम्मान किया गया। समाजसेवी शनि महेश भैया के द्वारा पत्रकारों को पुष्प मालाएं और गमछा पहनवाकर उनको सम्मानित किया गया। दरअसल पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है। जिसके चलते भारत में लॉक डाउन घोषित किया गया है। ऐसे में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी एवं मीडियाकर्मी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। सभी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं तो वहीं लगातार फील्ड पर रहकर लोगों को कोरोना वायरस से सचेत करने एवं नित नई अपडेट देने में पत्रकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में समाजसेवी शनि महेश भैया द्वारा जिले के सभी पत्रकारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही शनि महेश भैया ने सरकार से भी अपील की है कि पत्रकारों को भी सभी सुविधाएं दी जाएं। पत्रकारों को सम्मानित करने वालो में गोपाल शर्मा (भाई), श्याम शर्मा, अजय शर्मा, अंकेश चौधरी आदि शामिल रहे।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील की है कि भिंड, मुरैना, ग्वालियर के कोई भी व्यक्ति अगर अहमदाबाद में हैं और उनको कोई परेशानी हो तो वह नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करें। उनकी खाने पीने और रहने की सभी व्यवस्था की जाएगी। उसके लिए मोबाइल नंबर 9727779105 ,7600760088 पर संपर्क कर सकते हैं।
