रांचीःडीसीबल रिलीफ एण्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन ने दिव्यांगजनों को लोकसभा चुनाव के लिए जागरूकता अभियान “दिव्यांग वोट डालो अभियान” शुरू किया है यह अभियान रांची से होकर पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। आज रांची के हिन्दपीढी के नेजाम नगर में इस अभियान के कार्यक्रम में काफी दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया और दिव्यांगजनों ने कहा कि बगैर किसी से डरे और न किसी लालच में आकर अपने हक और अधिकार के लिए वोट जरूर देंगें और एक अच्छे कल को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। इस मौके पर डी.आर.डी. फाउंडेशन के महासचिव श्री शमशेर आलम राही ने कहा कि हर दिव्यांगजन अपने हक और अधिकार के लिए एक वोट जरूर दें वरना हमारा हक और अधिकार कहीं किसी भ्रष्टाचारीयों के हाथ में न चला जाय और हम फिर सालों तक चीखते और चिल्लाते न रह जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कोताही न बरते जिस क्षेत्र में दिव्यांगजन हो तो उनके साथ एक जूट होकर उनको हौसला बढ़ाने में अपना योगदान जरूर दें।
